सोमवार, 29 मई 2017

पलायन

एक पहल
सभी उतराखंडी भाइयों से जो उत्तराखण्ड से बाहर देश य विदेशों में रहते है । उनशे विनर्म निवेदन है की आप सभी अपने अपने गावं से जुड़े चाहे वो facebook हो wtsup हो य twetar या अन्य कोई भी माध्यम हो आपस में जरूर जुड़े और अपनी अपने परिवार की और अपने गाव की बाते फोटो शेयर करे अपने घर को देखे आपके पूर्वजों ने कितनी मेहनत से उस समय वो मकान बनाए है जो बिना देख रेख के अब टूट गये plz उन्हें दुबारा से सही करे साल में एक बार जरुर अपने गाव जाये अपने गाव को सुन्दर और आर्थिकी हिसाब से आगे ले जाये । जो भी ब्यक्ति आर्थिकी हिसाब से सही है वो अपने गाव के साथ साथ पुरे उत्तराखण्ड के विकास में आगे आये धीरे धीरे एक एक गाव से सुरु ये पहल पुरे उत्तराखंड को सबसे सफल ऊन्नत राज्य बनाने में सफल होगे पलायान होने से रोक पायेगे। कल उत्तराखण्ड के मुखिया भी अपने गाव गये ये हमारे लिये गर्व की बात है की उन्हें भी अपनी जन्मभूमि से आपार प्रेम है ।उत्तर प्रदेश के मुखिया भी उत्तराखंड से है पूर्व में वो भी अपने गाव गये थे उनका परिवार अभी भी गाव में है उन्हें भी अपनी जन्मभूमि से आपार प्रेम है हमारे बड़े भाई श्री विजय धस्माना जी ने भी विकास की पहल करते हुए तोली में एक पोलीटेकनिकल व् एक मिनी हॉस्पिटल का का निर्माण कार्य करा रहे है ताकि वहा के बच्चे वही उच्च शिक्षा पा सके ।इस प्रकार कई लोग काम कर रहे है अब समय है की सब मिलकर आगे आये उत्तराखण्ड को नई ऊचाइयॊ पर ले जाए । अगर आप को ये पोस्ट सही लगे तो सभी उत्तराखण्डवाशियो को शेयर करे ।धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें